झींकपानी: 4 माह बाद बड़कुंवर गागराई ने दूधपानी गांव के टोला शालीगुटू सुंडीसाई में बिजली की रोशनी की
हाटगम्हरिया प्रखंड के दिकूबलकांड पचायत के शालीगुटू सुंडीसाई मे चार माह पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अँधेरे मे रहा रहे थे, स्थानीय विधायक, सांसद को मामले की जानकारी दी पर किसी ने नहीं सुनी, अंत मे ग्रामीण समस्या के निदान के लिए पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई के पास गए उसने दो दिनों के भीतर 25के वी का ट्रांसफार्मर लगवा कर रविवार को 4वजे उद्घाटन कर दिया