टिमरनी: सेंट उद्यम पथ: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की डॉ. विवेक भुस्कुटे की पहल
Timarni, Harda | Nov 29, 2025 टिमरनी शुक्रवार को 4 बजे भाऊ साहेब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय, टिमरनी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, टिमरनी शाखा के सहयोग से “सेंट उद्यम पथ – पढ़ाई के साथ उद्यमिता की ओर बढ़ता एक कदम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत-सत्कार से हुआ।