देसूरी: घर के कमरे में फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, घटना के समय पत्नी पीहर गई हुई थी, युवक घर में अकेला था
Desuri, Pali | Nov 27, 2025 देसूरी थाना क्षेत्र के घाणेराव कस्बे में एक यूवक ने अपने घर मे फंदा लगाकर कर खुदकुशी कर ली । घाणेराव चौकी प्रभारी ने जानकारी देकर बताया कि घाणेराव सिपाहियों के बास निवासी अकरम खा अपने घर मे पंखे के हुक में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली । जिसकी पत्नी पीहर गई हुई थी ।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के देसूरी मोचर्री में रखा