भुंतर: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू 17 सितंबर को करेगा यात्री सेवा दिवस का आयोजन
Bhuntar, Kullu | Sep 16, 2025 यह दिन एआईआई की उन सतत पहलों को प्रदर्शित करने का अवसर भी होगा, जिनका उद्देश्य भारतीय हवाई अड्डों को और अधिक समावेशी, टिकाऊ तथा यात्री-अनुकूल बनाना है। इस अवसर पर कुल्लू मनाली हवाई अड्डा निदेशक सिद्धार्थ कदम, प्रभारी सविल इंजीनियरिंग अनिल कुमार, प्रभारी इलेक्ट्रिकल अमिताभ रूजटा, टर्निनल मैनेजर निखिल आनंद, एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल मोहित कपिल, प्रभारी सीएमएस