पखांजूर: सोमवार को जारी होगी बांदे लैम्प्स अंतर्गत धान खरीदी केंद्र प्रभारियों की सूची
ऑपरेटर हड़ताल में होने के चलते धान खरीदी प्रभावित हो रहा जिसको देखते हुए समिति ने खरीदी प्रभारियो की नियुक्ति पर मुहर लगाने जा रही है जहाँ बांदे लैम्प्स अंतर्गत सभी ख़िरीदी केंद्र के प्रभारियो की सूची सोमवार को जारी किया जाएगा,जिस्से सुचारू रूप से फिर से धान ख़िरीदी शुरु किया जाएगा।