गोपीकांदर: तिलबड़िया में भैंस लड़ाई और दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न
गोपीकांदर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तिलबड़िया फुटबॉल मैदान में सिद्धू-कान्हू क्लब तिलबड़िया के द्वारा आयोजित भैंस लड़ाई एवं दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया था...