उदयपुर: उदयपुर विकासखंड के मुड़गांव के किराना दुकान से 200 बोरी (80 क्विंटल) धान ज़ब्त, मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने चल रहे अभियान अंतर्गत उदयपुर विकासखंड के मुडगांव में कार्रवाई करते हुए,चेतन सिंह के किराना दुकान में अवैध रूप से भंडारण किए गए 200 बोरी धान (लगभग 80 क्विंटल) बरामद किए गए हैं।मंडी अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन पर कृषि उपज मंडी समिति, राजस्व विभाग तथा स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर ही धान की जब्ती कारवाई क