गायघाट: गायघाट के पूर्वी इलाकों में बाढ़ से फीकी पड़ी दिवाली, किसानों की टूटी कमर
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाकों में इस बार दिवाली की चमक फीकी पड़ गई। इस मामले को लेकर किसानों ने सोमवार दोपहर दो बजे जिला कृषि पदाधिकारी से शिकायत किया है। करीब दस दिन पूर्व आई असामयिक बाढ़ ने सैकड़ों गांवों के लोगों के उत्साह पर पानी फेर दिया।