बयाना में तालुका विधिक सेवा समिति ने 'नशामुक्त भारत-2025' अभियान के तहत शुक्रवार को एक ड्रग अवेयरनेस रैली निकाली। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। रैली को कचहरी परिसर से तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कम संख्या-1) सोनाली प्रशांत शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।