महावन: गांव लोहवन के लोग गंदगी सफाई एवं पीने के पानी को तरसे,हेड पंप से स्थानीय लोग परेशान लोगों ने पार्षद को कोसा#jansamasya
थाना जमुना पार के गांव लोहवन मे गंदगी पानी कीचड़ से लोग परेशान हैं लोगों का आक्रोश इस कदर है कि क्षेत्र में अंबेडकर पार्क कि आज तक सफाई नहीं हुई तो नालियों में कीचड़ भरी हुई है अंबेडकर कॉलोनी में एक हेड पंप से पूरे मोहल्ले के लोग पानी पी रहे हैं तो दूसरे हेड पंप को कई महीने हो गए आज तक सही नहीं हुआ जिसकी शिकायत कई बार की गई परंतु आज तक कोई समाधान नहीं हुआ