चकिया: चकिया में एम्बुलेंस में महिला ने दिया शिशु को जन्म, एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव, बना चर्चा का विषय
चकिया में आज शुक्रवार शाम 05 बजे एक महिला प्रसाव के लिये अस्पताल लाते समय एम्बुलेंस 102 में दर्द से बेचैन हो उठी। तो वही एम्बुलेंस कर्मियों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुये सुरक्षित प्रसाव कराया, जिससे एम्बुलेंस में एक बार फिर किलकारी गूंज उठी। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT): रजनीकांत एम्बुलेंस पायलट संदीप यादव की लोगों ने सराहना किया।