नजीबाबाद: रामलीला मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुत्रों का हुआ दहन, पुलिस बल मौजूद रहा
आज दिनांक 2 अक्टूबर को 8:00 नजीबाबाद के रामलीला मैदान में रामलीला के मंचन के दौरान राम और रावण युद्ध की लीला दिखाई गई जिसमें भगवान राम द्वारा लंका पति रावण को नाभि में वन मार कर उसका वध किया गया इसके बाद राम जी द्वारा रावण मेघनाथ वाई कुंभकरण के पुत्रों का दहन किया गया इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद नितेश कुमार थाना प्रभारी नजीबाबाद मौजूद रहे।