मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन सोजत रोड में पुल संख्या 574 पर कार्य के चलते रानीखेत एक्सप्रेस को मारवाड़ जंक्शन पर किया गया रद्द
सोजत रोड पुल संख्या 574 पर ब्लॉक कार्य के चलते रेल प्रबंधक ने जोधपुर रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का आज संचालन मारवाड़ जंक्शन स्टेशन होकर रद्द किया, अब यह ट्रेन आज वाया फुलेरा मेड़ता होकर संचालित होगी, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक का बाल किशन शर्मा ने यह जानकारी दी।