गोह: भृगुरारी धाम में 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पुनपुन और मदार नदी में लगाया डुबकी
गोह प्रखंड के भृगुरारी धाम में 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे तक कार्तिक पूर्णिमा पर पुनपुन व मदार के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद यहां स्थापित नकटी भवानी की पूजा अर्चना के साथ दीपदान कर परंपरा का निर्वाह किया। बुधवार की सुबह से ही दूर-दराज से आये हुए श्रद्धालु संगम में स्नान कर दीपदान किया।