गुलाबगंज: रविवार को विदिशा में संत नामदेवजी की जयंती पर हुए कई आयोजन, गुलाबगंज व ग्यारसपुर से समाजजन शामिल
रविवार को संत नामदेव जी की जयंती के मौके पर समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न आयोजन हुए दोपहर के समय जहां चलसमारोह निकाला गया, धर्मशाला में सांस्कृतिक आयोजन भी होते रहे इसके साथ शाम को भंडारे का आयोजन हुआ इसमे विदिशा के अलावा गुलाबगंज ग्यारसपुर सहित जिले के अन्य जगहों से समाजजन इसमें शामिल हुए। चलसमारोह माधवगंज से निकला।