बैसा: बंगरा मेहदीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 दारीपुर में लगी आग, ग्रामीणों ने प्रशासन से दमकल भेजने की लगाई गुहार
Baisa, Purnia | Dec 16, 2024 अमौर प्रखंड के बंगरा मेहदीपुर पंचायतर वार्ड 13 दारीपुर में अचानक सोमवार की रात करीब साढ़े आठ लगी आग ग्रामीणों ने प्रशासन से दमकल भेजने की लगाई गुहार ग्रामीणों ने बताया कि देखते ही देखते आज इतना भयावा हो गया कि ग्रामीणों के घंटे मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया इसके बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन अनुमंडल प्रशासन से दमकल बजाने की गुहार लगाई है।