जावरा: बड़ावदा: आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी, दान पात्र तोड़कर नगदी व पूजा सामग्री चोरी
Jaora, Ratlam | Dec 20, 2025 बडावदा थाना पुलिस ने आज शनिवार 20 दिसंबर को दोपहर 3:35 बजे बताया कि शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात बड़ावदा स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में पुजारी सुबह 5:00 बजे पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचा उन्होंने मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ और अंदर दान पत्र क्षतिग्रस्त आवश्यकता में देखा इस पर पुजारी ने ट्रस्ट के लोगों से कहा तब ट्रस्टी थाने पहुंच बताया पुलिस मौके पर पहुंची ।