हिण्डौन: ईदगाह कॉलोनी में मकान की छत से कपड़े उतारने गए बालक को बंदरों ने हमला कर किया घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
हिंडौन की ईदगाह कॉलोनी में मंगलवार रात्रि को मकान की छत से कपड़े उतारने गए एक बालक को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया। ईदगाह कॉलोनी निवासी मीनू ने बताया कि उसका 11 वर्षीय पुत्र मुबारिक रात्रि को मकान की छत पर कपड़े उतारने गया हुआ था। तभी बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।इससे वह घायल हो गया।परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां उसका उपचार जारी है।