जैन धर्मशाला जैन बाग में शनिवार दोपहर 2:00 बजे श्री पार्श्वनाथ सेवा संघ एवं एनाली फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर 20 दिसंबर को हर वर्ष लगाया जाता है इसी क्रम में यह शनिवार के दिन भी लगाया गया। लगभग 45 पेशेंट को यह कृत्रिम अंग वितरित किए गए। जिसको लेकर संबंधित जानकारी भी दी गई।