हरसूद: बीती रात पुराने हरसूद मार्ग पर बरूड माल में वाहन दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
Harsud, Khandwa | Oct 28, 2025 बीती रात पुराने हरसूद मार्ग पर ग्राम बरूड माल में वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सोमवार रात में ही जिला चिकित्सालय खंडवा रैफर कर दिया गया था। इस मामले में हरसूद पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है।