रूड़की: बेलडा गांव के पास सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को स्कूटी ने मारी टक्कर, 25 साल के युवक की हुई मौत
रुड़की कोतवाली क्षेत्र में बेलडा गांव के पास एक स्कूटी ने सड़क पर खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कूटी पर सवार सूरज नाम के 25 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि उसका एक साथी घायल हो गया है। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।