खरगौन: खरगोन में नवरात्रि की तैयारी: गुजराती, बंगाली और राजस्थानी गरबा का अभ्यास शुरू
खरगोन में नवरात्रि से पहले बालिका, युवती और महिलाओं की गरबा प्रैक्टिस तेजी से चल रही है। पंखिड़ा रे उड़ी न जाजो पावागढ़ रहे, तारा बिना श्याम.., जैसे गुजराती संगीत गूंज रहे है। 22 सितंबर से नवरात्र पर्व की शुरुआत होगी। नवदुर्गा उत्सव समिति ज्योतिनगर के अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय ने बताया कि गरबा पांडाल सजाया जा रहा है।