देेेवरिया: बनकटा में सड़क हादसे में ई-रिक्शा की टक्कर से महिला की हुई मौत
Deoria, Deoria | Oct 29, 2025 देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के कल्याण नरहियां गांव के पास मंगलवार शाम 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।रामपुर बुजुर्ग-प्रतापपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से 60 वर्षीय अमीर बानो की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि अमीर बानो शौच के लिए सड़क पार कर रही थीं, तभी ई-रिक्शा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।परिजन उन्हें इलाज के ......