बल्दीराय: फूलपुर गांव के पास मौसम सही होते ही किसानों के खेत में फिर से चली कंबाइन मशीन
कूरेभार क्षेत्र के अंतर्गत फूलपुर गांव के पास कई दिनों तक लगातार बारिश के चलते मौसम खराब हो गया था ,जहां पर किसानों की सारी फैसले चौपट होने की कागार पर आ गई थी ,तो वही मौसम सही होती ही कुछ आसर को लेकर किसान कंबाइन मशीन लेकर अपने खेत में कटाई का कार्य शुरू कर दिए हैं ,मीडिया द्वारा सोमवार को 4:00 बजे खबर कवरेज करने के दौरान देखने, को मिला