भानपुरा: गांधीसागर में नेत्र शिविर: 219 मरीजों की जांच, 36 के होंगे मुफ्त ऑपरेशन
शासकीय हाई स्कूल गांधीसागर आठ के तत्वावधान में रविवार को गोमाबाई नेत्रालय, नीमच के सहयोग से एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 219 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 36 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए। इनका नि:शुल्क ऑपरेशन लेंस सहित गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में किया जाएगा। शिविर में आने वाले सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी गईं।