मंझनपुर: बिना परमिशन के निकाले गए जुलूस में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने 10 लड़कों को अभिरक्षा में लिया
जिला मुख्यालय मंझनपुर में शुक्रवार की रात एक यात्रा निकाली गई थी जुलूस की शक्ल में निकाली गई। इस यात्रा में अधिकतर छोटे बच्चे थे। बच्चों ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया। मामले से संबंधित 10 लड़कों को पुलिस ने मंझनपुर से अभिरक्षा में ले लिया है और थाने लाकर पूछताछ जारी है।