डुमरी: डुमरी में आदिवासी सामाजिक जागरूकता स्वधर्मिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
Dumri, Gumla | Nov 19, 2025 डुमरी प्रखंड युवा मंडली डुमरी द्वारा आयोजित आदिवासी सामाजिक जागरूकता सह धार्मिक क्विज प्रतियोगिता का फाइनल व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीपीओ संदीप उरांव, जेई दिलीप उरांव, जेई पुनित एक्का तथा दस गांवों के 41 सम्मानित बुजुर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।