बालाघाट: ग्राम तिलपेवाड़ा में युवक ने वृद्ध पर डंडे से किया हमला, पुलिस ने मामला दर्ज किया, ज़िला अस्पताल में उपचार जारी
हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलपेवाड़ा में बीती रात शौच के लिए गए एक वृद्ध पर गांव के ही युवक द्वारा डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल वृद्ध प्रभुदयाल पानतोने (62 वर्ष) को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती कराया गया।