चरखारी: दबंगों ने दलित वृद्धा और विकलांग के साथ की मारपीट, कार्यवाही न होने पर महिला ने SP से न्याय की गुहार लगाई
चरखारी थाना अन्तर्गत ग्राम सुदामापुरी में एक दबंग द्वारा दलित वृद्ध महिला तथा उसके विकलांग पुत्र के साथ मारपीट किए जाने तथा नाबालिग नातिन पर गलत नियत रखने पर विरोध करने पर मारपीट किए जाने के आरोप में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर पीढि़त महिला ने एसपी महोबा व मुख्यमन्त्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है।