बनखेड़ी: चांदौन में धनुष यज्ञ का मंचन: नीतिराज रावण बने, बादशाह खान ने किया बाणासुर का अभिनय
बनखेडी नजदीकी ग्राम चांदौन में आयोजित रामलीला महोत्सव में मंगलवार देर रात तक चले इस मंचन में रावण-बाणासुर का संवाद एवं धनुष यज्ञ का भव्य मंचन हुआ। इस मंचन में सीता स्वयंवर का प्रसंग दिखाया गया। जिसमें में रावण और बाणासुर का संवाद प्रस्तुत किया गया।