पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के सतडोभ वार्ड संख्या 44, बेलोरी निवासी 52 वर्षीय सुनील कुमार सिंह के बीते 4 जनवरी से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है.सुनील कुमार सिंह के पुत्र सुमन कुमार ने सदर थाना में अपने पिता की तलाश के लिए लिखित आवेदन दिया है। सुनील कुमार सिंह को आख़िरी बार 4 जनवरी को खुश्कीबाग स्थित एक चाय की दुकान पर देखा गया था.परिजनों ने दी जानकारी