तिजारा: भिवाड़ी की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लपटें उठती देख कर्मचारी बाहर निकले, 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल कंपनी में गुरुवार सुबह करीब 5:45 बजे भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। हालांकि किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई। आग लगने के समय कंपनी में नाइट शिफ्ट के कर्मचारी काम कर रहे थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया।