नेशनल हाईवे-30 पर नैनपुर से बिछिया जा रहे एक परिवार पर देर रात चार हथियारबंद लोगों ने हमला किया। बिछिया थाना क्षेत्र के औरई के पास जंगल की इस घटना में, काली स्कॉर्पियो में सवार हमलावरों ने बेसबॉल बैट और लोहे की रॉड जैसे हथियारों से लैस होकर, परिवार की कार रोककर मारपीट की और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की। आज गुरुवार शाम 6बजे मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल एसप