जावरा: फोरलेन सर्किट हाउस रोड चौराहे पर ट्रक ने गाय को मारी टक्कर, पैर जख्मी, गौशाला भेजा गया
Jaora, Ratlam | Jun 19, 2025 जावरा आज गुरुवार दिनांक 19 जून को नगर में कई गोपालक है जो अपनी गायों को छोड़ देते हैं वह सड़कों पर घूमती रहती है और फोरलेन पर बैठ जाती है इससे यातायात बाधित होता है सर्किट हाउस चौराहा पर लापरवाह ट्रक चालक ने दोपहर 12:30 बजे ट्रक चलाते हुए गाय को टक्कर मारी जिससे गाय का पेर क्षतिग्रस्त हुआ स्थानीय लोग गौसेवक व नपा के लोगों ने घायल गाय को गौशाला में पहुंचा।