घाट: भारी बारिश के चलते नंदप्रयाग नंदानगर मोटर मार्ग सेरा और चमतोली में मलबा आने से बाधित, खोलने का कार्य जारी
Ghaat, Chamoli | Sep 16, 2025 इन दोनों लगातार भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे सहित विभिन्न ब्रांच सड़के भी मालवा आने से बाधित हो गई है वहीं देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश से नंदप्रयाग नंदा नगर मोटर मार्ग सेरा और चमटोली के पास मालवा आने से बाधित हो गई है जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया है स्थानीय लोग पैदल आवाज जाहिर कर रहे हैं जबकि मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है