मेरठ: मेरठ में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलटी, पत्नी से मिलने जाते समय हुआ हादसा
मेरठ में जानीखुर्द में शुक्रवार को कुराली के पास एक सड़क हादसे में सेना के जवान राहुल की मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई थी।मृतक जवान की पहचान बुलंदशहर जनपद की खुर्जा तहसील के ग्राम हरजतपुर निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र जगवीर के रूप में हुई है। राहुल सेना में कार्यरत थे और सात दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे।