नवाबगंज: बाराबंकी में बेमौसम बारिश से फसलें प्रभावित, गेहूं को फायदा, सरसों-आलू-मटर को नुकसान; किसानों ने जताई चिंता
बाराबंकी के हरख ब्लॉक क्षेत्र में रात्रि के समय हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बारिश से कुछ फसलों को फायदा हुआ है, जबकि कई अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।किसानों के अनुसार, गेहूं और हरे चारे की फसलों को इस बारिश से कुछ राहत मिली है। हालांकि, सरसों, आलू, मटर और चना जैसी रबी की प्रमुख फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।