राजसमंद: परिवहन विभाग गहरी नींद में, आमेट रोड पहले से टूटी-फूटी, कोई बड़ा हादसा ना हो जाए
राजसमंद इन दोनों परिवहन विभाग अपनी गहरी नींद में सो रहा है आपको बता देते हैं कि पहले से यहां पर आमेट रोड पर रोड टूटी हुई है और अब वहां पर ओवरलोड वाहन चल रहे हैं जो कि बड़े हादसा होने की संभावना बनी रहती है।