मऊरानीपुर: मऊरानीपुर में बड़ा हादसा, ब्रिटिश काल में बना सुखनई नदी का पुल गिरा, टला बड़ा हादसा
मऊरानीपुर से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे छतरपुर मार्ग पर सुखनई नदी पर बना करीब सौ साल,डेढ़ सो पुराना पुल अचानक ढह गया। तेज आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे और बकरियाँ चरा रहे लोग मौके पर पहुँचे तो देखा कि पूरा पुल नदी में समा चुका था।यह पुल अंग्रेजों के समय बनाया गया था और नौ पुल के नाम से मशहूर था।