मैनाटांड़: लौरिया नंदनगढ़ बौद्ध स्तूप पर दिखा करुणा, शांति और अहिंसा का अद्भुत दृश्य
पश्चिम चंपारण जिले के ऐतिहासिक और विश्वविख्यात लौरिया नंदनगढ़ बौद्ध स्तूप पर रविवार को करुणा, शांति और अहिंसा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। 13 देशों से आईं लगभग 100 बौद्ध भिक्षुणियों ने भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थि धातु के साथ स्तूप परिसर में करीब तीन घंटे तक ध्यान, साधना और पूजा-अर्चना कर विश्व शांति एवं मानव कल्याण की कामना की।