आमला तहसील मे 2 जनवरी कों 10 बजे करीब उमरिया -आमला मार्ग के पुलिया के नीचे एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई हैं. हादसे मे दो लोग घायल हो गए. लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया हैं. जहाँ डॉ द्वारा प्राथमिक उपचार किया हैं. हादसा होने पर लोगों की भीड़ लग गई हैं.। हादसे मे एक बईमान भी क्षतिग्रस हो गई हैं। बड़ा हादसा टल गया हैं।