विद्यालय में बच्चों से कराया जा रहा काम: सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
खीरी के खंड क्षेत्र ईसानगर में खमरिया खुर्द
विद्यालय में बच्चों से कराया जा रहा काम: सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल ईसानगर खीरी: खंड क्षेत्र ईसानगर में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शिक्षक ही छात्रों का भविष्य चौपट करते दिखाई दे रहे है। पढ़ाई की जगह बच्चों से विभिन्न प्रकार के काम करवाए जा रहे है। इस मामले मे आस पड़ोस के लोगों ने वीडियो भी जारी किए है। वीडियो में बच्चे स्कूल में लगने के लिए झूले ढोते दिख रहे है l प्राप्त जानकारी अनुसार लखीमपुर खीरी में ईसानगर ब्लॉक के खमरिया खुर्द गांव में बना संविलियन विद्यालय बच्चों के लिए दिक्कत है। सरकार के कड़े आदेश के बाद भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। विद्यालय में अच्छी शिक्षा पाने के लिए बच्चे समय पर पहुंचते है। लेकिन बच्चों को स्कूल में मजदूर बना दिया जाता है सामान ढोने का कार्य कराया जाता है।