इकौना: मधुबनी, बिहार राज्य के गुमशुदा मंदबुद्धि लड़के को गिलौला पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर सकुशल सुपुर्द किया
16 सितंबर को श्यामसुन्दर निवासी राज्य बिहार का मंदबुद्धि गुमशुदा लड़का गिलौला क्षेत्र में घूमते मिला, गिलौला पुलिस ने संरक्षण में लेकर बिहार पुलिस के जरिये उसके घर वालों से सम्पर्क किया,पता चला वह 02 वर्ष पहले अमृतसर से गायब हो गया था जिसकी तलाश की जा रही थी। वहीं परिजन गिलौला पहुंचे और पहचान किया, तत्पश्चात गुमशुदा को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।