पिपरिया: पिपरिया लायंस क्लब ने डापका गांव में स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को स्वेटर व कंबल बांटे
लायंस क्लब का पिपरिया ने भीषण ठंड के दौरान आदिवासी अंचल के डापका गांव बका का दौरा किया क्लब के सदस्यों ने पूरा दिन ग्रामीणों के बीच बताया और ठंड से बचाव के लिए गुरुवार की शाम 5:00 बजे स्वेटर और कंबल बांटे लायंस क्लब ऑफ पिपरिया ने पिछले 6 वर्षों से अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट कहते हैं ग्रामीण अंचलों में ठंड बढ़ने पर गर्म कपड़ों का वितरण करता आ रहा है गुरुवार को