शाहबाद: कालागाड़ा गांव से 14 वर्षीय किशोर अचानक लापता, गुमशुदगी दर्ज कराई गई
शाहाबाद कोतवाली के ग्राम कालागाड़ा से 14 वर्षीय किशोर घर से लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया परंतु किशोर का पता नहीं चल सका। सोमवार को शाम 4:00 बजे परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराकर प्रेस को सूचना दी। ग्राम कालागाड़ा का रहने वाला अनूप कुमार सक्सेना 14 वर्ष पुत्र इच्छाराम सक्सेना रविवार को शाम 5:00 बजे घर से लापता हो गया था।