सोनकच्छ: ग्राम देहरी में तुलसी विवाह संपन्न, बैंड बाजों के साथ धूमधाम से आयोजन, ग्रामीण जन रहे मौजूद
सोनकच्छ तहसील के ग्राम देहरी में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ तुलसी विवाह समारोह हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। बैंड-बाजों की धुन पर ग्रामीणों ने झूमकर उत्सव मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएँ और बच्चे मौजूद रहे। शनिवार दोपहर तीन बजे विवाह विधि-विधान से संपन्न हुआ, जिसमें तुलसी माता और शालिग्राम भगवान का पवित्र मिलन कराया गया।