महेशपुर: महेशपुर-तेलियापोखर गांव में बाइक और टोटो की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
महेशपुर थाना क्षेत्र के तेलियापोखर के समीप शनिवार दो बजे करीब को बाइक और टोटो की जोरदार टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार महेशपुर- अमलादही गांव निवासी फुचु मड़ैया टोटो में सवार होकर महेशपुर हटिया आ रहा था. वही तेलियापोखर गांव के समीप टोटो सवारी के लिए खड़ी थी.