अमरपुर: अमरपुर में कर्ज ने ली तीन जानें, सरकार की बेरुखी से टूटी उम्मीद, एक साल बाद भी तड़प रहा परिवार
Amarpur, Banka | Nov 22, 2025 कर्ज ने छीन ली तीन ज़िंदगियाँ, लेकिन सरकार की बेरुखी ने तोड़ दी उम्मीद — 1 साल बाद भी तड़प रहा है परिवार मदद के इंतज़ार में अमरपुर प्रखंड का बलुआ गांव आज भी उस दिल दहला देने वाली घटना को भूल नहीं पाया है। गांव का नाम लेते ही लोगों की रूह कांप उठती है, क्योंकि नवंबर 2024 में आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से टूटे परिवार में पति-पत्नी और बेटे ने जहर खाकर जान दे दी