कटकमसांडी: पाबरा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य फाइनल, सांसद प्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन
कटकमसांडी:पाबरा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य फाइनल हरिना मैदान में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला सांसद सह प्रतिनिधि जीवन मेहता और सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा मौजूद रहे। उनका स्वागत ढोल-ताशे और खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से किया गया।उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों ने किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।