टुंडी: टुंडी में बस और ट्रेलर की टक्कर में घायल चालक को समय पर अस्पताल पहुंचाते तो बच जाती जान
Tundi, Dhanbad | Oct 30, 2025 टुंडी थाना क्षेत्र की कमलपुर में बीते बुधवार को बस और ट्रेलर हादसा में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे जिसमें ट्रेलर चालक मंसूर खान गंभीर रूप से घायल थे सभी घायल को तत्काल टुंडी पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी पहुंचाया जिसे प्राथमिक उपचार कर घायल चालक मंसूर खान समेत कई लोगों को SNMMCH रेफर किया गया। जिसमें कई लोगों को ममता....